 
                        
        लाल झंडा लेकर गांव में गए लोग तो सरकार की खुल गई पोल
 
            
                अरियरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई अरियरी अंचल कमेटी की तरफ से बिहार सरकार का सात निश्चय योजना की जमीनी हकीकत जानने के लिए गांव गांव, पांव पांव पदयात्रा का कार्यक्रम डीहा, जोधनबीघा, फरपर अन्य गांवों में भ्रमण करने का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान फरपर गांव में नल जल योजना और साथ में नली, गली योजना का हाल देख कम्युनिस्ट नेताओं ने काफी आक्रोश व्यक्त किया । यहां मुख्यमंत्री का भी आगमन हुआ था और उन्होंने यहां विकास के वादे किए थे।
प्रखंड मुख्यालय से सटे गांव फरपर महादलित टोले में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी।
ना ही लोगों को आवास योजना का लाभ मिला। साथ ही साथ नली गली और सड़क का निर्माण भी गांव में नहीं कराया गया। इसको लेकर उन्होंने काफी दुख व्यक्त किया । प्रभात पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार का सात निश्चय योजना जमीन पर कहीं नहीं है। फाइलों पर ही यह केवल संचालित हो रहा है।

 
                                
                                
                                                जिसमें सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, सहायक जिला सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, अरियरी अंचल मंत्री केदार राम , सहायक सचिव श्यामसुंदर चौहान, रविंदर कुमार, सुरेंद्र चौहान, पारदेसी मांझी, रंजीत मांझी, मनोज चौहान , अनिल मांझी, ललन मांझी, किरानी मांझी समेत दर्जनों सीपीआई के कार्यकर्ता पद यात्रा में शामिल हुए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            