 
                        
        खलिहान में काम कर रहे मजदूर की कुएं में गिरने से मौत
 
            
                खलिहान में काम कर रहे मजदूर की कुएं में गिरने से मौत
अरियरी
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत डीहा गांव में कुएं में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई । मजदूर खलिहान में धान की डेंगौणी का काम कर रहा था । तभी चापाकल में पानी पीने के लिए गया और पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। जब तक लोग उसे कुआं से निकालते तब तक उसकी मौत हो गई ।
बाद में कुएं से उसकी लाश को गांव वालों ने कुएं से निकाला । इस संबंध में ग्रामीणों से मिली सूचना में बताया गया कि जितेंद्र मांझी गांव के किसान के धान डेंगौणी का काम खलिहान में कर रहा था। खानदान समेटने के बाद हुआ चापाकल पर पैर हाथ धोने के लिए गया। इसी दौरान चापाकल के बगल के कुआं में पैर फिसलने से गिर गया । वहां में मुंडेर नहीं होने से मजदूर को संभलने का मौका नहीं मिला।
वह कुआं में गिर गया। आसपास के मजदूरों ने जब उसे देखा तो सभी लोग चिल्लाने लगे। परंतु कुआं से निकालने का कोई साधन नहीं था। बाद में रस्सी लाकर निकालने का प्रयास किया गया परंतु तब तक मजदूर की मौत हो गई थी। लाश को ही वहां से निकाला गया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में सामान्य मौत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            