 
                        
        कोविड-19 से हुई है मौत तो यहां सरकारी लाभ के लिए कागजात करिए जमा
 
            
                - पॉजिटिव होने का प्रमाण पत्र
- पोर्टल पर पॉजिटिव होने की सूचना दर्ज
- मृत्यु प्रमाण पत्र भी आवश्यक
- आधार कार्ड आवश्यक
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में कोविड-19 से मृतकों की संख्या वैसे तो सरकारी तौर पर 24 बताई गई है परंतु गांव में भी कई लोगों का निधन कोविड-19 महामारी में पॉजिटिव होने की वजह से हो गई है। ऐसे लोगों को सरकारी लाभ देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। दूसरे जिले में भी इलाज के दौरान यहां के लोगों की मौत होने पर सरकारी लाभ देने की प्रक्रिया की जा रही है। इसकी जानकारी में डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि शेखपुरा जिला जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में कोविड-19 से निधन होने वाले लोगों के परिवार वाले जरूरी कागजात जमा कर सकते हैं।

इसको लेकर डेटाबेस तैयार किया जा रहा है ताकि सरकारी लाभ परिवार वालों को मिल सके। इसमें पॉजिटिव होने का प्रमाण पत्र जरूरी है। साथ ही साथ पोर्टल पर पॉजिटिव होने की सूचना दर्ज होनी भी आवश्यक है। इसी के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र भी आवश्यक कर दिया गया है । गांव में मृत्यु प्रमाण पत्र आंगनबाड़ी से भी बना कर दिया जा सकता है। साथ ही साथ आधार कार्ड आवश्यक रूप से जमा करना होगा। कागज जमा होने के बाद सरकारी लाभ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
                    2
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                अब ग्रामीण अस्पतालों में भी कोविड-19 की जांच होगी शुरू
शेखपुरा जिले में सभी 6 प्रखंडों में कोविड-19 की जांच अभी की जा रही थी परंतु अभी से विस्तृत करते हुए जिले के सभी ग्रामीण अस्पतालों में भी जांच की जाएगी। जानकारी में बताया गया कि जिले में 17 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जो गांव में संचालित हैं। यहां भी कोविड-19 की जांच नियमित रूप से करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुक्रवार से यह जांच शुरू हो जाएगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            