• Monday, 01 September 2025
किसानों के बीच फलदार वृक्ष का किया गया वितरण

किसानों के बीच फलदार वृक्ष का किया गया वितरण

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा।

कृषि विभाग के द्वारा किसानों के बीच फलदार वृक्ष का वितरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत गुरुवार को आकांक्षा ग्राम क्योटी पंचायत के मिल्की चक गांव में किसानों के बीच फलदार वृक्ष का वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक संजीव कुमार ने कहा कि फलदार पेड़ को लगाने से एक तरफ जहां किसानों की आमदनी बढ़ेगी वही पर्यावरण की भी रक्षा होगी। दोहरे लाभ और वातावरण की सुरक्षा को लेकर इस योजना पर जोर दिया जा रहा है।

मौके पर संगीता कुमारी, डीएचओ परमानन्द सिंह , प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभारी रामदेव पासवान , महेश कुमार किसान सलाहकार कांति भूषण , उदय कुमार सिंह , दीपक कुमार, संगीता कुमारी , किसान मनोहर कुमार ,भोला पासवान , यददू पासवान , कैलाश , रुनी देवी , कृषि समन्वयक शम्भू सिंह , अन्य किसान मजूद है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From