खेतों से अवैध बालू का खनन पर रोक लगाने में प्रशासन असफल।
शेखपुरा
अवैध बालू खनन माफिया के द्वारा खेतों से बालू का खनन लगातार किया जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने के तमाम प्रशासनिक दावे फाइलों तक ही सीमित है। गुरुवार को यह तस्वीर शेखपुरा नेमदारगंज गांव के पास की है। यहां खेतों से अवैध बालू का खनन कर जमा किया जाता है और उसकी बिक्री बाजार में की जाती है। यह खनन का काम प्रशासनिक मिलीभगत से लगातार भी जाती है। तस्वीर संकलन के दौरान खनन माफिया के द्वारा दैनिक जागरण प्रतिनिधि के साथ बदसलूकी भी की गई।
कहां-कहां होता है अवैध खनन
शेखपुरा जिले में खेतों से बालू खनन का काम कई गांव में लगातार किया जा रहा है। इसमें शेखपुरा सदर प्रखंड के पैन, नेमदारगंज, बरबीघा प्रखंड के खलीलचक, अहियापुर, शेखोपुरसराय प्रखंड के ओनामा, पनहेसा, रहिंचा, पांची इत्यादि गांव शामिल है। शेखोपुरसराय में अवैध बालू खनन पर रोक नहीं लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के द्वारा एक पखवारा पूर्व भी थाना के सभी पुलिस अधिकारी और सिपाही को स्थानांतरित कर दिया था।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए लगातार छापेमारी की प्रक्रिया की जाती है। सूचना के अभाव में कभी-कभी अवैध खनन का काम किया जा रहा है जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!