• Thursday, 16 January 2025
खेतों से अवैध बालू का खनन पर रोक लगाने में प्रशासन असफल।

खेतों से अवैध बालू का खनन पर रोक लगाने में प्रशासन असफल।

DSKSITI - Small

शेखपुरा

अवैध बालू खनन माफिया के द्वारा खेतों से बालू का खनन लगातार किया जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने के तमाम प्रशासनिक दावे फाइलों तक ही सीमित है। गुरुवार को यह तस्वीर शेखपुरा नेमदारगंज गांव के पास की है। यहां खेतों से अवैध बालू का खनन कर जमा किया जाता है और उसकी बिक्री बाजार में की जाती है। यह खनन का काम प्रशासनिक मिलीभगत से लगातार भी जाती है। तस्वीर संकलन के दौरान खनन माफिया के द्वारा दैनिक जागरण प्रतिनिधि के साथ बदसलूकी भी की गई।


कहां-कहां होता है अवैध खनन

शेखपुरा जिले में खेतों से बालू खनन का काम कई गांव में लगातार किया जा रहा है। इसमें शेखपुरा सदर प्रखंड के पैन, नेमदारगंज, बरबीघा प्रखंड के खलीलचक, अहियापुर, शेखोपुरसराय प्रखंड के ओनामा, पनहेसा, रहिंचा, पांची इत्यादि गांव शामिल है। शेखोपुरसराय में अवैध बालू खनन पर रोक नहीं लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के द्वारा एक पखवारा पूर्व भी थाना के सभी पुलिस अधिकारी और सिपाही को स्थानांतरित कर दिया था।

क्या कहते हैं अधिकारी

DSKSITI - Large

इस संबंध में खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए लगातार छापेमारी की प्रक्रिया की जाती है। सूचना के अभाव में कभी-कभी अवैध खनन का काम किया जा रहा है जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like