 
                        
        पुलिस की छापामारी और कुआं में कूद गया जुआरी, पहले हो चुकी है दो की मौत
 
            
                पुलिस की छापामारी और कुआं में कूद गया जुआरी, पहले हो चुकी है दो की मौत
बरबीघा
बरबीघा में दशहरा के बाद से छठ के कुछ दिन बाद तक जुआ के अड्डे का संचालन आम बात है। वैसे तो सालों भर जुआ का अड्डा संचालित कुछ खास जगह पर होता रहता है परंतु दशहरा और छठ तक इसकी भरमार हो जाती है। बरबीघा नगर परिषद के थाना से पीछे अस्पताल के ठीक बगल में, फैजाबाद मोहल्ला में, सामाचक मोहल्ला में, महुआतल मोहल्ला में, चंदूकुआं मोहल्ला में, पटेल नगर मोहल्ला में जुआ के अड्डे का संचालन होता है।

पूर्व में भी थाना के सामने अस्पताल के पीछे जुआ के अड्डे पर छापेमारी में एक दर्जन बड़े-बड़े जुआरी की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं सामाचक से भी जुआ के अड्डे पर गिरफ्तारी की बात हुई थी। जबकि इसी तरह की एक छापामारी परसोबीघा में सोमवार की रात पुलिस की विशेष टीम के द्वारा की गई। जिसमें आधा दर्जन जुआरी को पकड़ा गया है।

पुलिस को देखते ही कुआं में कूद गया युवक
परसोबीघा के बगीचा में जुआ का अड्डा का संचालन हो रहा था। पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिलने पर पुलिस की विशेष टीम ने जुआ के अड्डे पर छापेमारी की। पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित विशेष टीम के द्वारा इस छापेमारी को अंजाम दिया गया। स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी। यहां से छह लोगों को रंगे हाथ जुआ खेलते पकड़ा गया। वहां से शराब भी बरामद की गई। वहीं पुलिस जब छापेमारी करने गई तभी चंदूकुआं मोहल्ला निवासी एक युवक पुलिस के भय से जुआ के अड्डे के बगल में ही एक कुआं में कूद गया। एक घंटा तक वह कुआं में छुपा रहा। कुआं में पानी भी भरा हुआ था। पुलिस जब वहां से गई तो मोहल्ले के लोगों को किसी तरह इसकी भनक लगी और रात में मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह से मेहनत कर के युवकों को  निकाला और उसकी जान बच सकी।
                    छठ में जुआ के अड्डे पर दो की मौत
 
                                
                                
                                                यह कई साल पहले की बात है । बरबीघा नगर के गोलापर जुआ के अड्डे का संचालन हो रहा था। इसी जुआ के अड्डे पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की। इस छापेमारी में जुआरी भागने के क्रम में बगल के कुआं में गिर गए और उसमें दो की मौत हो गई। मृतक दोनों बरबीघा बाजार के ही निवासी थे। छठ के पारण के दिन दोनों की मौत की खबर के बाद बरबीघा बाजार हड़कंप मच गया था।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            