 
                        
        भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक झा का स्वागत
 
            
                शेखपुरा।
रविवार को शहर के साहू धर्मशाला मे भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक झा का नागरिक अभिनंदन किया गया है ।

 
                                
                                
                                                
पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया की पार्टी ने बेहतर कार्य को देखते हुए पुन: भरोसा जताते हुए विधि प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया है ।अशोक झा के नेतृत्व मे संगठन और मजबुत होगा । मौके पर जिला अध्यक्ष दारो बिन्द, पूर्व जिला अध्यक्ष डां के शंभू निर्बतान जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारु सिंह राज्य परिसद सदस्य,मनोज सिन्हा जय प्रकाश गुप्ता राजीब सिन्हा,,मनोज तुफानी भगबान दास गुप्ता,,सुनील कुमार,शेलेन्द्र बिन्द, गोपाल गोयल,आशिर्बाद प्रसाद ,सचिन कुमार,सुशांत कुमार सहित अन्य लोगों ने सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए स्वागत अभिनंदन किया ।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            