 
                        
        जुलूस पर पथराव में जदयू प्रखंड अध्यक्ष की मौत मामले में मनु महाराज ने संभाला मोर्चा, कई गिरफ्तार
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमित वशिष्ठ उर्फ नंदकिशोर कुशवाहा के अरियरी के सनैया गांव में जुलूस पर पथराव और गोलीबारी में मौत के बाद जहां दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है वहीं डीआईजी मनु महाराज ने देर रात शेखपुरा पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। मनु महाराज के पहुंचते ही कई लोगों की गिरफ्तारी की भी सूचना है। बता दें कि गांव में निकाले गए जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद में पथराव होने पर प्रखंड अध्यक्ष के घायल होने पर मौत हो गई थी। इस मामले में कई लोग जख्मी भी हैं।


उधर अस्पताल में पुलिस अधीक्षक दयाशंकर और जिलाधिकारी इनायत खान भी पहुंची जहां लोगों के आक्रोश का सामना भी इन लोगों को करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। मौके पर आक्रोशित लोगों को जिला अधिकारी के द्वारा आश्वस्त किया गया कि इस मामले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और प्रशासन के द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
                                
                                
                                                

शव का देर रात पोस्टमार्टम कराया गया तथा पुलिस के द्वारा आक्रोशित लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया। उधर जदयू के स्थानीय विधायक रणधीर कुमार सोनी, जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार, जदयू नेता भगवान कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े लोग अस्पताल पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। वहीं जदयू के द्वारा मृतक के गांव में 1:00 बजे श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया है। जिसमें पार्टी से जुड़े लोगों को वहां पहुंचने की अपील की गई है। उधर अंजनी कुमार जिला अध्यक्ष ने इस घटना की घोर भर्त्सना करते हुए इसे एक कायरता पूर्ण कार्रवाई बताया है।


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            