• Friday, 22 November 2024
जय दुर्गा: बॉक्सिंग में निकिता ने किया कमाल, नेशनल खेलने की तैयारी

जय दुर्गा: बॉक्सिंग में निकिता ने किया कमाल, नेशनल खेलने की तैयारी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

एक तरफ जहां नवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है और देवी दुर्गा की पूजा हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ नवरात्रि के अवसर पर महा अष्टमी के दिन एक बेटी ने जिले का ही नहीं प्रदेश का भी मान बढ़ाते हुए बिहार टीम में स्थान बना लिया और नेशनल टीम में खेलने की तैयारी में जुट गई। यह बेटी जिले के पुरनकामा गांव निवासी निकिता है। निकिता ने भागलपुर में आयोजित बॉक्सिंग टूर्नामेंट में यह बेहतरीन प्रदर्शन किया है और गोल्ड मेडल हासिल किया है। दरअसल बिहार स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन भागलपुर में हो रहा था। यहां 48 से 50 किलो के वजन में निकिता ने गोल्ड जीता।

इसी प्रतियोगिता में अनंत कुमार ने 46 से 48 किलोग्राम में सिल्वर मेडल , सीनियर वर्ग में शिवम ने 48 से 51 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। राजीव कुमार ने 48 किलोग्राम वजन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। चार खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में पदक हासिल किया। जिसमें निकिता का सर्वोत्तम प्रदर्शन रहा। कोच शिवम कुमार ने बताया कि निकिता कुमारी का चयन स्टेट लेवल की टीम पर हो गया है। नेशनल खेलने में निकिता को जगह मिलेगी। 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक हरियाणा के हिसार में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप खेला जाएगा।

समाचार, समस्या, जनता की आवाज और विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9430804472
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From