• Wednesday, 12 March 2025
मारपीट और झूठे केस मामले में हटाए गए दरोगा, जांच की उठी मांग

मारपीट और झूठे केस मामले में हटाए गए दरोगा, जांच की उठी मांग

stmarysbarbigha.edu.in/

मारपीट और झूठे केस मामले में हटाए गए दरोगा, जांच की उठी मांग

 

 शेखपुरा

 

थाना आने पर मारपीट करने और झूठे मुकदमे में फंसाने के विवाद के बीच सिरारी के दरोगा शिव शंकर कुमार को पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी ने सिरारी थाना से हटा दिया है । उनको केवटी थाना भेजा गया है ।  कुछ अन्य पुलिस पदाधिकारी का भी स्थानांतरण हुआ है। हालांकि स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए यह बदलाव तो किया गया है परंतु लोग पुलिस पदाधिकारी पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। 

 

बता दें कि शेखपुरा के सिरारी थाना में कैथमा गांव निवासी अंकित राज के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था । वह एक शादी समारोह में गायक कलाकार के नहीं आने पर पैसा भी नहीं लौटने का मुकदमा करने गया था। 

 

मारपीट का शिव शंकर कुमार पर लगा था। इसी बीच अंकित राज के द्वारा वरीय पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर इसकी शिकायत की गई थी। जिसके बाद दरोगा शिव शंकर कुमार  के द्वारा  गांव जाकर अधिकारियों को दिए आवेदन वापस लेने का दबाव दिया गया था। 

 

इस मामले में अंकित राज पर पुलिस से मारपीट करने, हमला करने और गोली चलाने के भी आरोप लगे। हालांकि ग्रामीणों ने इसे  झूठ भी बताया। 

 

बाद में इसी मामले में प्राथमिकी करते हुए अंकित राज को जेल भी जाना पड़ा ।  वहीं पुलिस और अंकित राज के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करने आए स्थानीय ब्राह्मण परिवार को भी पुलिस ने मुकदमे में घसीट लिया । 

DSKSITI - Large

 

उक्त आरोप ग्रामीणों ने लगाया और बताया कि रात्रि में महिलाओं के साथ भी अभद्र व्यवहार किए गए । 

 

घर के दरवाजे भी तोड़ दिए गए ।  इस तरह का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इस बीच पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी ने कार्रवाई करते हुए शिव शंकर  को स्थानांतरित कर दिया है। 

 

वही सिरारी के पूर्व जिला परिषद के उपाध्यक्ष बुधन भाई ने इस पूरे विवाद में आंदोलन की चेतावनी दी थी। जबकि स्थानांतरण हो जाने के बाद भी इस मामले में जांच की मांग उनके द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण करना कोई सजा नहीं है ।  इस पूरे मुकदमे में जांच होनी चाहिए और झूठे मुकदमे में फंसे परिवार को भी न्याय मिलना चाहिए। 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From