• Tuesday, 17 September 2024
प्रेमिका  के चक्कर में थाना में धौंस जमा रहा था दरोगा, फिर जो हुआ वह चौंकाने वाला है

प्रेमिका के चक्कर में थाना में धौंस जमा रहा था दरोगा, फिर जो हुआ वह चौंकाने वाला है

DSKSITI - Small

प्रेमिका  के चक्कर में थाना में धौंस जमा रहा था दरोगा, फिर जो हुआ वह चौंकाने वाला है

 

 नालंदा

 

 नालंदा जिले के बिहार शरीफ के लहेरी थाना में उस समय एक अजब मामला सामने आया जब एक प्रेम प्रसंग के मामले में लड़की के भाई ने एक युवक को अगवा कर लिया । उसी की शिकायत को लेकर एक दरोगा जब थाना पहुंचकर धौंस जमाने लगा तो थाना में तैनात महिला दरोगा निशा भारती को शक हुआ। उसने छानबीन शुरू की तो दरोगा फर्जी निकला।

 

बाद में फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद जमानत की धारा होने की वजह से थाना से ही जमानत दे दी गई। 

 

गिरफ्तार किया गया फर्जी दरोगा शेखपुरा जिले के शेखोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महानंदपुर गांव निवासी सतीश प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार बताया गया है। 

 

 

मिली जानकारी में बताया गया कि सतीश कुमार 2018 बैच का दरोगा बनकर ठगी कर रहा था। एक लड़की को भी प्रेम जाल में फंसा लिया।

 

DSKSITI - Large

गांव में भी उसे सभी दरोगा समझ रहे थे । इसी बीच लड़की से प्रेम प्रसंग का मामला आया। लड़की जब फर्जी दरोगा की बात जान गई तो शादी करने से इनकार कर दिया।

 

 इसके बाद विवाद बढ़ता गया । इसी बीच लड़की के भाई ने फर्जी दरोगा के भाई को पकड़ लिया। विवाद बढ़ा तो फर्जी दरोगा स्थानीय लहेरी थाना जाकर मामले को लेकर स्थानीय थाना में धौंस जमाने लगा।

 

 फिर छानबीन शुरू हुई । निशा भारती के द्वारा पूछताछ किए जाने पर नीतीश कुमार ने खुद को दरभंगा के लहरियासराय में दरोगा बताया।

 

 फिर निशा भारती ने उसकी फोटो लहरियासराय के दरोगा दीपक कुमार को भेजा। जहां से यह खुल गया कि यह दरोगा फर्जी है। फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From