Big News : मासूम बच्चे का अपहरण कर अपराधियों ने कर दी हत्या

मासूम बच्चे का अपहरण कर अपराधियों ने कर दी हत्या
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलडीह गांव निवासी राकेश कुमार के 3 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार की अपराधियों ने अपहरण करके हत्या कर दी । इस हत्याकांड को बच्चे के ननिहाल नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के भट्टा गांव में अंजाम दिया गया।
इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि बच्चा अपनी मां के साथ ननिहाल गया हुआ था। नाना के घर में बच्चा चार-पांच दिनों से रह रहा था। तभी 3:00 बजे शाम में बच्चा गायब हो गया। उसके बाद अपहरण करने की सूचना अपराधियों ने नाना के मोबाइल पर दी।
नाना के मोबाइल पर अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। शाम तक पुलिस गांव में पहुंची और छानबीन किया पर कुछ पता नहीं चला।
10:00 बजे रात्रि के बाद बच्चे की लाश गांव के ही एक गली में ग्रामीणों ने देखा। फिर इसकी सूचना दी गई। आनन-फानन में पुलिस भी पहुंची और लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, इस मामले में लाश बरामद किए गए स्थान के आसपास पुलिस ने सर्च अभियान चलाया जिसमें एक घर से एक पिस्तौल बरामद हुआ है । वहां से एक महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
