• Wednesday, 15 May 2024
किसानों और गरीबों के मुद्दे पे अनिश्चित कालीन धरना शुरू

किसानों और गरीबों के मुद्दे पे अनिश्चित कालीन धरना शुरू

DSKSITI - Small

अरियरी

शेखपुरा जिले के अरीयरी प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय पर भाकपा माले और खेग्रमस के तरफ से धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता माले नेता राजेश कुमार राय ने किया।

भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, प्रखंड सचिव कमलेश कुमार मानव, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव कमलेश प्रसाद, खेग्रामस के जिला प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद, खेग्रामस अरियरी प्रखंड प्रभारी सुबेलाल कुमार, माले नेता जगदीश चौहान, नेत्री तेतरी देवी, आशा देवी, गौरी देवी, अनीता देवी आदि नेताओं ने संबोधित किया।

DSKSITI - Large

नेताओं ने कहा कि प्रखंड के कई गांव में गरीब लोग अपनी जमीन नहीं रहने के कारण सरकारी जमीन पर आवास बना कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इन गरीबों को सीओ के द्वारा नोटिस भेजकर बार-बार धमकाया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए गरीबों को घर ढाहने का नोटिस वापस किया जाए। नेताओं ने मनरेगा को सबसे बड़ा चारागाह बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना में मुखिया से लेकर ठेकेदार, अधिकारी सभी योजनाओं के पैसा का बंदरबाट करते हैं। नेताओं ने मांग किया कि मनरेगा में 200 दिन काम और ₹600 दैनिक मजदूरी किया जाए। नेताओं ने तीन कृषि काला कानून वापस लेने के लिए मोदी सरकार से मांग किया। उन्होंने कहा कि बिहार में मंडी व्यवस्था लागू किया जाए और धान सहित सभी अनाज समर्थन मूल्य पर बेचने संबंधित कानून बनाया जाए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like