 
                        
        ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाए जलवे
 
            
                ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाए जलवे
शेखपुरा
शेखपुरा में ताइक्वांडो के खिलाड़ियों के जलवे रविवार को देखने को मिला। 13वीं ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन रविवार को संस्कार पब्लिक स्कूल में किया गया । इसका शुभारंभ विधायक विजय सम्राट ने किया। मौके पर संस्कार पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद कुमार भी मौजूद रहे।
                    
विधायक ने कहा कि जिले में खेल प्रतिभा की संपन्नता है। इसको देखते हुए उनके द्वारा विधानसभा में स्टेडियम बनाने की मांग रखी गई थी। जिस पर पहल हो गई है।  जिले में स्टेडियम बनेंगे। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए पहल की जरूरत है और इसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। वही संस्कार पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद कुमार ने कहा कि खेल और खिलाड़ी को सम्मान दिया जाना बहुत जरूरी है। ताइक्वांडो के खिलाड़ियों का जलवा राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तर पर रहा है। इसलिए चैंपियनशिप बहुत महत्वपूर्ण है। यहां सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों की हिस्सेदारी रहेगी। इसमें विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं  प्रशिक्षक भी शामिल हुए।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            