
स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में सी-सेक्शन से प्रसव की व्यवस्था का निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में सी-सेक्शन से प्रसव की व्यवस्था का निर्देश
शेखपुरा
जिला पदाधिकारी शेखपुरा जे प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम सिविल सर्जन शेखपुरा द्वारा बताया गया कि शेखपुरा जिला में अनुमानित गर्भधारण के विरूद्ध कुल एएनसी पंजीकरण मई 2023 में 88.43 प्रतिशत था जो कि जून 2023 में बढ़कर 97.66 हो गया है। इसी अवधि में पब्लिक स्वास्थ्य संस्थानों में किये जाने वाले प्रसव में भी मामूली बढ़त दर्ज की गई है जो कि 43.37 से बढ़कर 45.30 प्रतिशत हो गई है।
पोषण पुननर्वास केंद्र शेखपुरा के समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पिछले माह में 08 बच्चें को इस केंद्र पर लाया गया था जिसे चिकित्सकों की निगरानी में उचित देखभाल के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस के साथ समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा कुपोषित बच्चे को चिन्हित कर समुचित देखभाल हेतु संबंधित केंद्र में भेजन का निदेश दिया गया है।

गैर संचारी रोग के संबंध में विभाग द्वारा दिये गये निदेशों के आलोक में जनसंख्या आधारित सर्वें को बढ़ावा देने के लिए अधिक-से-अधिक मरीजों की पहचान के लिए टीम बनाकर प्रत्येक प्रखंडों में क्षेत्र भ्रमण करने को कहा गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा घाटकुसुम्भा एवं शेखोपुरसराय प्रखंड की प्रगति के संबंध में निराशा जाहिर करते हुये सर्वें संबंधित प्रगति प्रतिवेदन नियमित रूप से सिविल सर्जन शेखपुरा को उपलब्ध कराने को कहा गया है। विश्व जनसंख्या पखवाड़ा जो कि जिले में 11 जुलाई से प्रारंभ है के अंतर्गत अभीतक लक्ष्य का 47.6 प्रतिशत महिला बंध्याकरण एवं 48.6 प्रतिशत पुरूष नसबंदी किया जा चुका है। ’’सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0’’ के अंतर्गत जिला में घर-घर जाकर तीन चरणों में 07 से 12 अगस्त, 11 से 16 सितम्बर, 09 से 14 अक्टूबर 2023 को टीकाकरण हेतु सर्वें का कार्य किया जाना है। जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्य के लिए सिविल सर्जन शेखपुरा को व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये आमलोगों से सहयोग की अपील की गई है।
साथ ही डी॰पी॰एम॰ स्वास्थ्य से ई-संजीवनी टेली मेडिसीन सेवा के अंतर्गत बंद पड़े हुये स्कोप को शीघ्र मरम्मति कराकर कार्यरत बनाने के लिए कहा गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस व्यवस्था का लाभ मिल सकें। कुष्ठ रोग के सर्वेक्षण में लगे हुये आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुये शीघ्र ही उनका बकाया भुगतान करने का निदेश सिविल सर्जन शेखपुरा को दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा बरबीघा रेफरल अस्पताल में जल्द से जल्द सी-सेक्शन के माध्यम से प्रसव की व्यवस्था को प्रारंभ करने का निदेश दिया सिविल सर्जन शेखपुरा एवं प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी बरबीघा को दिया गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला गोपनीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डी॰पी॰एम॰ स्वास्थ्य शेखपुरा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!