• Saturday, 23 November 2024
दिशा की बैठक में  रेलवे के काम को रोकने का निर्देश,  बाजार मुल्य  से  मुआवजा का  भी  प्रस्ताव,  21  दिनों  से  धरना  पर  हैं  किसान

दिशा की बैठक में रेलवे के काम को रोकने का निर्देश, बाजार मुल्य से मुआवजा का भी प्रस्ताव, 21 दिनों से धरना पर हैं किसान

DSKSITI - Small
दिशा की बैठक में  रेलवे के काम को रोकने का निर्देश,  बाजार मुल्य  से  मुआवजा का  भी  प्रस्ताव,  21  दिनों  से  धरना  पर  हैं  किसान 
 
शेखपुरा
 

शुक्रवार को चंदन सिंह,  सांसद नवादा-सह-अध्यक्ष जिला निगरानी एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) शेखपुरा की अध्यक्षता में दिशा की बैठक समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर शंभू शरण पटेल,  सांसद राज्यसभा, अजय कुमार सिंह,  सदस्य बिहार विधान परिषद् आदि भी उपस्थित रहें। बैठक के प्रारंभ में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतीक स्वरूप पौधा देकर सभी का स्वागत किया गया। 

बैठक में नवादा के सांसद चंदन कुमार के अध्यक्षता में बरबीघा के किसानों के मुद्दे पर प्रमुखता से बात रखी गई और किसानों को बाजार मूल्य के अनुसार मुआवजा देने की का प्रस्ताव लिया गया । सांसद चंदन कुमार ने बताया की दिशा की बैठक में बाजार मूल्य से मुआवजा देने का प्रस्ताव पारित किया गया । सांसद ने बताया कि प्रस्ताव परित यह भी किया गया कि जब तक किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक रेलवे के द्वारा किया जा रहा काम को रोक दिया जाएगा।
 
कोर्ट से मुआवजा को लेकर निर्णय आ जाने के बाद ही काम को शुरू कराया जाएगा। सांसद ने बताया कि बरबीघा में व्यवसायी बाबू लाल के साथ पुलिस के द्वारा की गई मारपीट में मारपीट करने वाले पुलिस की पहचान कर उसे पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है।
 
इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला कुमारी , शेखपुरा नगर परिषद मुख्य पार्षद रेशमा कुमारी, बरबीघा के सोनू कुमार इत्यादि भी उपस्थित थे। सांसद द्वारा पिछले बैठक में उठाये गये मुद्दे एवं निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। इस संदर्भ में उप विकास आयुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप 98.33 प्रतिशत आवास पूर्ण करा लिये गये है। साथ ही इस योजना के अंतर्गत वैसे योग्य परिवार जिनका नाम प्रतीक्षा सूची में नहीं है उनके लिए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना प्रारंभ की गई है। 
 
DSKSITI - Large

सांसद द्वारा बरबीघा नगर परिषद् क्षेत्र में एकत्रित किये गये कचरे का उचित तरीके से निष्पादन का मुद्दा उठाया गया जिसके संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् बरबीघा द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि उक्त कार्य हेतु स्थल देख लिया गया है एवं वहॉ तक पहुॅच के लिए एप्रोच रोड बनाने का डीपीआर 15 दिनों के अंदर तैयार कर जल्द ही उचित माध्यम से कचरे का निष्पादन प्रारंभ कर दिया जायेगा। 
 
 राज्यसभा सांसद द्वारा छठियारा पंचायत में विद्युत कनेक्शन का मुद्दा उठाया गया एवं जिले में आयुष्मान् कार्ड बनने की प्रगति पर चर्चा की गई जिसके आलोक में पंचायतवार शिविर लगाकर इसकी प्रगति को और बढ़ाने का निदेश दिया गया। वर्तमान में 3.36 लाख लक्ष्य के विरूद्ध 89 हजार आयुष्मान् कार्ड बनाया गया है। 
 
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला खनिज फंड से सदर अस्पताल शेखपुरा एवं रेफरल अस्पताल बरबीघा में शीघ्र ही लिफ्ट की व्यवस्था प्रारंभ की जायेगी। साथ ही बरबीघा रेफरल अस्पताल में दीदी की रसोई भी खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। बरबीघा एवं शेखपुरा शहर में जाम की समस्या को लेकर ट्रेफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने , उचित स्थल पर डिवाईडर बनाने आदि कई मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गई। उक्त बैठक में इसके अतरिक्त सभी प्रखंडों के प्रमुख , जनप्रतिनिधिगण के साथ साथ सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From