 
                        
        10 हजार बोरी आई यूरिया, यहां से जा कर लीजिए : दो दुकानों पे FIR
 
            
                10 हजार बोरी आई यूरिया, यहां से जा कर लीजिए : दो दुकानों पे FIR
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में पिछले एक माह से चल रहे यूरिया की भारी किल्लत के बीच रविवार से जिले में यूरिया मिलने की उम्मीद जग गई है। हालांकि 10000 बोरी ही यूरिया की आपूर्ति हुई है। परंतु इसका वितरण पदाधिकारियों की देखरेख में कराया जाएगा।
इसके लिए सभी दुकान के पास कृषि विभाग के कर्मियों की तैनाती कर दी गई है । एक किसान को दो बोरी से अधिक यूरिया नहीं देने का प्रावधान किया गया है। सभी 6 प्रखंडों के लिए 14 बिक्री केंद्र बनाए गए हैं। जहां यूरिया किसानों को दिया जाएगा। आधार कार्ड लेने के बाद ही पोस मशीन के माध्यम से यूरिया की आपूर्ति किसानों को की जाएगी।
यहां है यूरिया उपलब्ध
1
शेखपुरा –बिस्कोमान शेखपुरा तथा हथियावां,आदित्य स्वाबलंबी संस्थान कटरा चौक।
2
बरबीघा—बरबीघा स्वाबलंबी संस्थान मिशन चौक तथा चौधरी खाद भंडार ब्लाक के नजदीक।
3
अरियरी–दीपक फर्टिलाइजर धनौल मोड़,आयुषी खाद भंडार माहुली,मेहता खाद भंडार कोइंदा,किसान कृषि केंद्र हुसैनबाद।
4
                    चेवाड़ा—चेवाड़ा स्वाबलंबी संस्थान,कटरा पैक्स।
5
                                                        
                                
                                     घाटकुसुंभा—कटरा पैक्स शेखपुरा।
                                
                                
                                                घाटकुसुंभा—कटरा पैक्स शेखपुरा।
6
शेखोपुरसराय—चांद फर्टिलाइजर शेखोपुरसराय, मियनबीघा स्वाबलंबी संस्थान।
यूरिया की कालाबाजारी में दो दुकानों पर प्राथमिकी दर्ज
उधर यूरिया की कालाबाजारी के मामले में कृषि विभाग के द्वारा दो दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया की जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा ने बताया कि बुधौली के प्रमोद कुमार एवं कॉलेज मोड़ के पास नवीन कुमार कालाबाजारी करते हुए पकड़े गए हैं और प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया की जा रही है।
उधर, इसको लेकर भाजपा नेत्री रेशमा भारती ने आरोप लगाया है कि कृषि पदाधिकारी के द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी के बड़े डीलरों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई करके वाहवाही लूटी जा रही है। जबकि बड़े डीलर ही कालाबाजारी मुख्य रूप से कर रहे हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            