 
                        
        बांझ कह पत्नी नीलू को पति ने इस तरह किया प्रताड़ित: दहेज के लिए पूनम पर लगा ग्रहण
 
            
                शेखपुरा
वर्तमान समय में भी जब वैज्ञानिक युग है और बच्चा नहीं होने के कारण सिर्फ महिला नहीं हो सकती इसका भी पता लगाया जा सकता है। ऐसे में एक महिला को बच्चा नहीं होने की वजह से पति के द्वारा मारपीट और प्रताड़ित करके घर से भगा दिया गया। यह मामला सदर प्रखंड के सुल्तानपुर निवासी नारायण सिंह की पुत्री नीलू कुमारी के साथ घटा।

इस संबंध में महिला थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। नीलू कुमारी ने बताया कि उसकी शादी 2013 में नवादा जिले के रोह थाना के चरोल गांव निवासी सुधीर सिंह के पुत्र निराला के साथ हुई थी। वही इतने साल तक बच्चा नहीं होने की वजह से ससुराल वालों के द्वारा लगातार मारपीट और प्रताड़ित किया जाता रहा । अंत में मारपीट कर पति और ससुराल वालों ने उसे घर से भगा दिया। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन कर रही है।
                    दहेज नहीं देने की वजह से पूनम को भगाया
 
                                
                                
                                                दहेज का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी तरह के दहेज के एक मामले में पूनम कुमारी के साथ ससुराल वाले और पति ने मारपीट किया है । इस मामले में महिला थाना में पीड़िता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह मामला अरियरी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी सुरेश राम की पुत्री पूनम कुमारी के साथ घटित हुआ है। उसकी शादी जमुई जिला के चंद्रदीप थाना के सापो गांव में की गई थी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            