
बेगूसराय में आदमखोर कुत्तों को मारने के लिए पहुंचे शिकारी और फिर

बेगूसराय में आदमखोर कुत्तों को मारने के लिए पहुंचे शिकारी और फिर
बेगूसराय
बेगूसराय में आधा दर्जन लोगों को खूंखार आदमखोर कुत्तों के द्वारा हत्या कर दी गई। नोच नोच कर मार डाले जाने के इस मामले में अब सरकार ने भी संज्ञान ले लिया और शुक्रवार को बेगूसराय में शिकारी दल पहुंचा और 1 दर्जन से अधिक आदमखोर कुत्तों की को मार डाला गया । आदमखोर कुत्तों को मारने के अभियान में चार शिकारियों का एक दल पटना से पहुंचा है ।
शिकारियों के इस दल को आम लोगों का भी समर्थन मिल रहा है । बेगूसराय के बछवाड़ा इलाके में अब तक आदमखोर कुत्तों के द्वारा छह लोगों को शिकार बनाया गया है । इसमें सभी महिलाएं शामिल है। इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि बेगूसराय में खेत में काम करने के लिए अकेले जाने वाली महिलाओं पर झुंड में पहुंचकर आदमखोर हुए कुत्तों के द्वारा हमला किया जाता है।
उसी में अब तक 6 महिलाओं को मार डाला गया है। इसकी सूचना जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य प्रशासन तक गई फिर वहां से एक शिकारी का दल भेजा गया है। जिसमें 4 लोग शामिल है।

इसका नेतृत्व शक्ति कुमार के द्वारा किया जा रहा है। इस शिकारी दल के द्वारा शुक्रवार को एक दर्जन कुत्तों को मार डाला गया। पटना से पहुंचे शिकारी दल के द्वारा जहानपुर चौड़, मराची खुर्द, कादराबाद इत्यादि जगहों पर अभियान चलाया गया और शिकारी कुत्तों को मार दिया गया।
बताया जा रहा है कि आवारा कुत्तों का एक दल बछवाड़ा के इलाके में आदमखोर हो गया है और सुनसान और अकेले आदमी को देखकर चारों तरफ से घेर कर हमला करता है और नोच कर उसकी हत्या कर देता है। यह मामला पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। कुछ महीनों में आधा दर्जन लोगों की हत्या शिकारी कुत्तों के द्वारा किया गया है। जिसके बाद राज्य सरकार ने संज्ञान लिया। शिकारी दल भेजकर कुत्तों को मारा जा रहा।





Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!