 
                        
        घर पर हुए वज्रपात में कैसे बाल बाल बचे लोग ?
 
            
                शेखोपुरसराय
शेखोपुरसराय प्रखंड के ओनामा गांव में घर पर हुए वज्रपात में बाल बाल लोग बच गए। वज्रपात इतना भयानक था कि घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। लोगों के जान बचाने में घर में लगे ध्वजाजी का काफी महत्व रहा और वज्रपात ध्वजाजी पर होने से घर के लोग इसमें बच गए।

गांव के सुली सिंह के घर पर यह वज्रपात हुआ। पीड़ित परिवार ने बताया कि शनिवार की रात्रि में बारिश के दौरान घर पर वज्रपात हुआ। ध्वजाजी पर वज्रपात होने से घर में सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए, जिसमें पंखा, टी भी शामिल है। परंतु घर के परिवार के कोई नुकसान नहीं हुआ।
ध्वजाजी विद्युत चालक का करते है काम।
इस संबंध में जानकार बताते हैं कि घर में लगे ध्वजाजी वज्रपात के समय में बिजली गिरने पर विद्युत चालक का काम करते हैं। विद्युत त्वरित चालक का काम करने पर ध्वजाजी पर वज्रपात होने पर वज्रपात विद्युत धरती में समा जाता है, जिससे घर और परिवार के लोगों को कम नुकसान होता है। इसके वैज्ञानिक कारण काफी उपयोगी है।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            