• Monday, 25 November 2024
गाँव मे खुल गया स्वास्थ्य उपकेंद्र, ग्रामीणों को मदद

गाँव मे खुल गया स्वास्थ्य उपकेंद्र, ग्रामीणों को मदद

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

मंगलवार के दिन सदर प्रखंड के मटोखर गाँव मे नये स्वास्थ्य उपकेंद्र का विधिवत उद्घाटन सदर पीएचसी के प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने फीता काटकर समारोहपूर्वक किया।

उद्घाटन समारोह में इनके साथ साथ डॉ राकेश कुमार , डॉ धीरेंद्र किशोर, डॉ रंजीत राउत , ब्लॉक हेल्थ मैनेजर धर्मवीर चौधरी,सर्वेश्वर कुमार , लेखपाल अभिषेक कुमार , महिला स्वास्थ्यकर्मी कविता कुमारी, गायित्री कुमारी, धर्मशीला कुमारी, अनुजा कुमारी, सुनीता कुमारी, बबिता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

सदर प्रखंड का यह 26 स्वास्थ्य उपकेंद्र है। इस बाबत उद्घाटन कर्ता डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस केंद्र में एक महिला स्वास्थ्यकर्मी सुनीता कुमारी, को पदस्थापित किया गया है। जो प्रतिदिन केंद्र को संचालित करेंगी।

साथ ही आसपास के मरीजो का प्राथमिक उपचार के अलावा चिकित्सीय सलाह भी देंगी ।

ग्रामीणों की मदद

उन्होंने कहा कि इस केंद्र के चालू हो जाने से इस क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गाँव के लोंगो को तत्काल सरकारी स्वास्थ्य सेवा आसानी से मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में होने वाले नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य जनकल्याणकारी कार्यकर्मो की जानकारी भी स्थानीय लोंगो एवम मरीजों को मिल पायेगा।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From