• Sunday, 05 January 2025
आदर्श विद्या भारती में सफल छात्रों का सम्मान, भव्य समारोह का आयोजन

आदर्श विद्या भारती में सफल छात्रों का सम्मान, भव्य समारोह का आयोजन

DSKSITI - Small

आदर्श विद्या भारती में सफल छात्रों का सम्मान, भव्य समारोह का आयोजन

 

बरबीघा, शेखपुरा

 

बरबीघा स्थित आदर्श विद्या भारती के विशाल सभागार में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह आरके मिशन नरेंद्रपुर, पुरुलिया और देवघर में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को समर्पित था।

 

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा के अनुमंडल अधिकारी श्री राहुल सिंहा, एएसपी डॉ. राकेश कुमार, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, नियोजन पदाधिकारी शिखा राय, पूर्व सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, बरबीघा के बीडीओ अमित कुमार और थानाध्यक्ष वैभव कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

अधिकारियों ने दी प्रेरणादायक सीख

एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने सफल बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने मेहनत और प्रयास से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। असफल छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि असफलता ही सफलता की नींव रखती है।

 

DSKSITI - Large

विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरके मिशन नरेंद्रपुर से 16, पुरुलिया से 7 और देवघर से 37 विद्यार्थियों की सफलता ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

 

सम्मान और श्रद्धांजलि

समारोह का संचालन विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक राजा बाबू ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य, निजी विद्यालयों के संचालक और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभा के अंत में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like