• Tuesday, 11 March 2025
यहां हुआ होली मिलन और महा मूर्ख सम्मेलन, हास्य-व्यंग्य से गूंजा माहौल

यहां हुआ होली मिलन और महा मूर्ख सम्मेलन, हास्य-व्यंग्य से गूंजा माहौल

stmarysbarbigha.edu.in/

यहां हुआ होली मिलन और महा मूर्ख सम्मेलन, हास्य-व्यंग्य से गूंजा माहौल

 

बरबीघा, शेखपुरा

 

बरबीघा में शनिवार की शाम माहुरी पंचायत भवन में होली मिलन सह महा मूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया। बरबीघा चौपाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य और फाग के रंगों में श्रोता सराबोर हो गए।

इस आयोजन में गांव की टोली और गायक कलाकारों ने पारंपरिक और लोक होली की प्रस्तुति दी। धार्मिक सौहार्द का संदेश देते हुए मंच पर ही इफ्तार पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसमें शब्बीर हुसैन, इरशाद गनी सहित कई लोगों ने अपना रोजा खोला। मौके पर डॉ. फैजल अरशद ने मंगलाचरण और महामृत्युंजय मंत्र का सस्वर गायन किया। चर्च के फादर क्रिस्टोफर और प्रिंस पीजे की भी उपस्थिति रही।

समारोह की शुरुआत माउर गांव की होली गाने वाली टीम द्वारा लोक होली गायन से हुई। विनोद कुमार, छोटे सिंह, धनंजय कुमार, मुकेश कुमार आदि कलाकारों ने "नक बेसर कागा ले भागा", "आंखिया भाइले लाल" जैसे पारंपरिक गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद गायक सुधीर कुमार की टीम ने अपनी होली गायकी से दर्शकों को झुमाया। एएसपी राकेश कुमार ने भी होली गीत गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शांति भूषण ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया।

इसके बाद महा मूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पूर्व सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने की। शिक्षक गणनायक मिश्र ने अपने अभिनय से लोगों को खूब हंसाया। इस अवसर पर कवि अरविंद मानव, लखेरा लाल कुशवाहा, उपेंद्र प्रेमी, बटोही जी और आचार्य गोपाल ने हास्य और व्यंग्य कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया।

DSKSITI - Large

मुंगेर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. के. पुरुषोत्तम की हास्य प्रस्तुति को भी श्रोताओं ने खूब सराहा। समारोह में डॉ. आनंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, पूर्व विधायक गजानंद शाही, मुखिया दीपक कुमार, कैप्टन मुकेश कुमार और सुधांशु कश्यप समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में मूर्खाधिराज, मूर्खाधिपति आदि खिताबों के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school
यहां हुआ होली मिलन और महा मूर्ख सम्मेलन, हास्य-व्यंग्य से गूंजा माहौल
यहां हुआ होली मिलन और महा मूर्ख सम्मेलन, हास्य-व्यंग्य से गूंजा माहौल

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like