• Thursday, 16 January 2025
एचएम की पिटाई के मामले में मुखिया के भतीजा सहित कई नामजद

एचएम की पिटाई के मामले में मुखिया के भतीजा सहित कई नामजद

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय।

डीएम योगेंद्र सिंह के कड़े तेवर के बाद डीईओ के आदेश पर गत 2 अक्टूबर के दिन राजो सिंह प्लस टू हाई स्कूल के एचएम अजयशंकर को कार्यालय कक्ष से खींचकर उनके साथ मारपीट करने , जूता का माला पहनने तथा जेब से रुपयों को छीन लेने की घटना के सम्बंध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई है।

इस मामले में पीड़ित एचएम द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में  अम्बारी पंचायत के वर्तमान मुखिया  सुभाष चौरसिया के भतीजा नीतीश कुमार सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया। मालूम हो कि  शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के बरबीघा  – वारसलीगंज मुख्य सड़क पर स्थित राजो सिंह उच्च विद्यालय में दो अक्टूबर के दिन एचएम को बलपूर्वक खीचकर बीच सड़क पर जूते का माला पहनाकर  घुमाया और पीटा ।

इस बाबत थाना अध्यक्ष शेष हाजरा ने बताया कि बदमाशों ने एचएम के जेब से  परीक्षा का फार्म भरने के जमा शुल्क पन्द्रह हजार रुपये छीन लिया। जबकि फार्म भरने के शुल्क जमा रशीद सहित कई कागजातों को भी छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में मुखिया के सहोदर भाई रविन्द्र चौरसिया के पुत्र नीतीश कुमार , अम्बारी गांव के विपिन सिंह के पुत्र पुष्पनजय कुमार और शेखोपुर डीह गांव के सुधीर सिंह के पुत्र दीपक कुमार  को नामजद एवम दस से पन्द्रह अज्ञात युवकों को अभियुक्त बनाया गया है। मालूम हो कि फार्म भरने में निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि की वसूली करने के तथाकथित आरोप में एचएम की पिटाई की गई थी।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like