
तेज आंधी पानी में ठनका का दिखा कहर: दो मौत, पताखा जी ध्वस्त, ताड़ पेड़ जला

तेज आंधी पानी में ठनका का दिखा कहर: दो मौत, पताखा जी ध्वस्त, ताड़ पेड़ जला
शेखपुरा
गुरुवार की शाम तेज आंधी पानी आने की वजह से काफी नुकसान हुआ और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बिजली विभाग को रात में मशक्कत करनी पड़ी। आधी रात को बिजली व्यवस्था सुचारू हुआ ।
कई जगह पेड़ गिरे । यातायात भी बाधित हुई। बिजली के तार क्षतिग्रस्त हुए । जिसे दुरुस्त करना पड़ा । वहीं ठनका का भी कहर देखने को मिला।
शेखोपुरसराय के क्षेमा गांव में 65 वर्षीय किसान राजेंद्र सिंह तथा सिरारी ओपी के अकौना गांव में 65 वर्षीय किसान गोरे लाल यादव की ठनका गिरने से मौत हो गई।
वही ठनका का असर अन्य जगहों पर देखने को मिला ।

शेखपुरा सदर प्रखंड के अवगिल गांव में ध्वजा जी पर ठनका गिरने से ध्वजा जी क्षत-विक्षत हो गए। हालांकि घर के लोगों को नुकसान नहीं हुआ ।
लोगों ने बताया कि ध्वजा जी के वजह से ही उन लोगों की रक्षा हो सकी। ग्रामीण ब्रजेश कुमार सुमन ने बताया कि ध्वजा जी का उपयोगिता इस रूप में भी सामने आई और उन्होंने ठनका से घरवालों को बचा लिया। उधर, शेखोपुरसराय के अंबारी गांव में ताड़ के पेड़ पर ठनका गिरने से ताड़ का पेड़ लहक गया।




शेखोपुरा सराय में ताड़ पेंड पर गिरा ठनका और pic.twitter.com/QMGF3JtQcY
— SNEWS भरोसे की खबर (@snews_live) May 26, 2023
उधर, पुरैना पंचायत के चारे गांव वार्ड संख्या दो में आंधी और पानी से नल जल को भारी नुकसान हुआ । नल जल की टंकी हवा में उड़ गई और क्षतिग्रस्त हो गयी । इस वजह से पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गया । लोग परेशान हैं

Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!