 
                        
        युवक की हत्या के आक्रोश में रोड जाम, चौकीदार गिरफ्तार
 
            
                शेखोपुरसराय
युवक की हत्या किए जाने के मामले में ग्रामीणों के द्वारा उग्र रूप धारण कर रोड जाम कर दिया गया है । यह रोड जाम शेखोपुरसराय थाना के आगे किया गया है। रोड जाम करने वालों के द्वारा हत्या में नामजद अभियुक्त अनिल चौकीदार की बर्खास्तगी एवं मुआवजे की मांग को लेकर किया गया है।


ज्ञातव्य हो कि शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत योधनबीघा गांव में रविवार की रात्रि 10 बजे जमीनी विवाद में टांगी से काटकर एक युवक की जान ले ली गई । यह विवाद जमीन के पुराने विवाद के साथ-साथ रास्ते में जाने के क्रम में व्यंग करने पर हो गया। मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय पुत्र राहुल पासवान के रूप में की गई।
 
                                
                                
                                                मृतक के भाई ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही चौकीदार अनिल पासवान और पंचायत समिति सदस्य जालिम पासवान से झगड़ा हुआ जिसमें टांगी से काटकर उसके भाई की हत्या कर दी गई है। दोनों तरफ से हुई इस मारपीट में गरीब पासवान, भोला पासवान, अनिल पासवान, सलोनी देवी, अभिषेक पासवान, माहो देवी, सहित कई लोग जख्मी हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और वहां से घायल तथा मृतक को अस्पताल लाया गया। घायल लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है । पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए लाश को भेजा गया है। आवेदन दिए जाने पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जाएगी।



इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            