 
                        
        हर्ष हत्याकांड में खुलासे के करीब पहुंच गई है पुलिस
 
            
                हर्ष हत्याकांड में खुलासे के करीब पहुंच गई है पुलिस
बरबीघा, शेखपुरा
जिले के बरबीघा नगर के न्यू एरिया मोहल्ले में प्ले स्कूल की संचालिका राधिका कुमारी और विनय कुमार के पुत्र हर्ष राज के हत्या के बाद पुलिस हत्यारे के करीब पहुंच चुकी है। पुलिस के द्वारा जहां नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया था वहीं इस हत्याकांड में कुछ और लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
हालांकि इस संबंध में अभी पुलिस के द्वारा स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है । पुलिस के द्वारा सारे तथ्य एकत्रित किए जा रहे हैं। मिली जानकारी में यह बताया जा रहा है कि पुलिस ठोक बजाकर इस हत्याकांड का खुलासा करना चाहती है। सबूत को जुटाने में पुलिस लगी हुई है।
उधर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि कुछ संदिग्ध बंगाल के तारापीठ चले गए थे। जहां से घेराबंदी करते हुए कुछ युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब से पूछताछ यहां पहुंचने के बाद पुलिस करेगी और तब इस हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा। हालांकि इस मामले में कोई पुलिस पदाधिकारी अभी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है।
मोबाइल से खुलेगा राज
इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि एक मोबाइल से इस पूरे राज का पर्दाफाश हो सकेगा। मोबाइल जिस दुकानदार के यहां अपराधियों ने बेची थी उस दुकानदार को पुलिस ने पहले हिरासत में लिया। उसके बाद उसकी निशानदेही पर सभी के गिरफ्तारी हो रही है और इस हत्याकांड से पर्दा उठ सकेगा।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            