• Friday, 22 November 2024
हल्ला ला: पिता की जमीन में हिस्सा नहीं  मांगने पर पत्नी को घर से भगाया 

हल्ला ला: पिता की जमीन में हिस्सा नहीं  मांगने पर पत्नी को घर से भगाया 

DSKSITI - Small
  • संपत्ति में हक होने का लाभ पति के द्वारा उठाए जाने लगा
  • पिता के संपत्ति में हिस्सा मांगने के लिए दबाव बनाया
  • पीड़ित महिला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है
  • सोनी कुमारी ने बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई
  • बच्ची होने से लोग और उनके साथ मारपीट करने लगे
शेखपुरा-शेखोपुरसराय
लोगों को पहले दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला देखा जाता था परंतु अब दहेज के साथ-साथ कानूनी रूप से बेटी के भी पिता की संपत्ति में हक होने का लाभ पति के द्वारा उठाए जाने लगा है और पत्नी पर दबाव बनाए जाने लगा है। इस तरह का ही एक मामला शेखोपुरसराय के निमी गांव में देखने को मिला जहां पति और ससुराल वालों ने पिता के संपत्ति में हिस्सा मांगने के लिए दबाव बनाया गया ऐसा नहीं करने पर पत्नी को घर से भगा दिया गया यह घटना नीमी गांव निवासी ससुर अरविंद कुमार  और उसके पुत्र कृष्णकांत सहित ससुराल वालों ने अंजाम दिया है
DSKSITI - Large

कानूनी रूप से बेटी का हक पिता के संपत्ति में

साथ ही साथ दहेज की मांग भी की जाने लगी। इस आशय का आरोप लगाते हुए शेखपुरा के महिला थाना में पीड़ित महिला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह पीड़ित महिला घाटकोसुंभा प्रखंड के माफो गांव निवासी सोनी कुमारी है। प्राथमिकी में सोनी कुमारी ने बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई। उसी दौरान स्विफ्ट कार की मांग की जाने लगी। स्विफ्ट कार की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट और दवाब दिया जाने लगा। फिर कानूनी रूप से बेटी का हक पिता के संपत्ति में होने का लाभ उठाते हुए पिता के संपत्ति में हक मांगने का दवाब बनाया जाने लगा । ऐसा नहीं करने पर उन्हें मारपीट कर घर में बंद रखे जाने लगा। इसी बीच  एक बच्ची भी हुई। उसके साथ भी लोगों का व्यवहार बुरा किया जाने लगा। बच्ची होने से लोग और उनके साथ मारपीट करने लगे। फिर मारपीट करके घर से भगा दिया। महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From