• Wednesday, 15 October 2025
तरंग प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के बच्चे ने दिखाया जलवा, डीएम बोले शाबास

तरंग प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के बच्चे ने दिखाया जलवा, डीएम बोले शाबास

Vikas

तरंग प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के बच्चे ने दिखाया जलवा, डीएम बोले शाबास

 

शेखपुरा

 

सोमवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन शेखपुरा के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 का विधिवत् उद्घाटन, दीप प्रज्ज्वलित एवं फीता काटकर जिला पदाधिकारी शेखपुरा द्वारा समाहरणालय परेड ग्राउंड, शेखपुरा में किया गया। इस अवसर पर डॉ॰ अर्चना कुमारी प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी द्वारा जिला पदाधिकारी शेखपुरा को जल-जीवन-हरियाली का प्रतीक पौधा देकर सम्मानित किया गया। 

 

 

 

 

प्रतियोगिता में अंडर-12 के 60 मी॰ दौड़ में सलौनी कुमारी प्रथम, रिती कुमारी द्वितीय एवं निशा कुमारी तृतीय स्थान पर रहे जबकि इसी आयुवर्ग के बालक स्पर्धा में करण कुमार प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय एवं विकास कुमार तृतीय स्थान पर रहें।

 

 अंडर-14 के 100 मी॰ दौड़ के बालिका वर्ग में विनीता कुमारी प्रथम, चुलबुल कुमारी द्वितीय एवं छोटी कुमारी तृतीय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि बालक वर्ग में नीरज कुमार प्रथम, दीपक कुमार द्वितीय एवं गौतम राज तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 के 100 मी॰ बालिका दौड़ में रानी कुमारी प्रथम, कोमल कुमारी द्वितीय एवं स्नेहा कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ एवं इसी आयुवर्ग के बालक स्पर्धा में शिवम कुमार प्रथम, छोटू कुमार द्वितीय एवं प्रियाशू कुमार तृतीय स्थान पर रहें। 

 

 

          अंडर-12 के 300 मी॰ दौड़ में बालिका वर्ग में मानसी कुमारी प्रथम, सिन्कू कुमारी द्वितीय एवं ज्योति कुमारी तृतीय स्थान पर एवं बालक वर्ग में पृथ्वी राज प्रथम, बलवंत कुमार द्वितीय एवं नीतीश कुमार तृतीय स्थान पर रहें। 

 

DSKSITI - Large

 

अंडर-14 के 800 मी॰ स्पर्धा में बालिका वर्ग में सुष्मिता कुमारी प्रथम, जूली कुमारी द्वितीय एवं काजल कुमारी तृतीय स्थान एवं बालक वर्ग में सुमन कुमार प्रथम, रोहित कुमार द्वितीय एवं कन्हैया कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

 

 

अंडर-17 के 800 मी॰ स्पर्धा के बालिका वर्ग में चॉदनी कुमारी प्रथम, राज नंदिनी कुमारी द्वितीय एवं सुषमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में संतोष कुमार प्रथम, निवास कुमार द्वितीय एवं शिशूपाल कुमार तृतीय स्थान पर रहें।

 

 अंडर-12 के लॉग जम्प के बालिका वर्ग में सोनाली कुमारी प्रथम, मुस्कान कुमारी द्वितीय एवं शबनम कुमारी तृतीय स्थान पर रही जबकि अंडर-14 के बालक वर्ग में सुमन कुमार प्रथम, विक्रम कुमार द्वितीय एवं ध्रव कुमार तृतीय स्थान पर रहें। 

 

अंडर-17 लॉग जम्प के बालक वर्ग में शिवम कुमार प्रथम, प्रियाशू कुमार द्वितीय एवं शिवरत्न कुमार तृतीय स्थान पर रहें। प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को किया जायेगा।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji
तरंग प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल के बच्चे ने दिखाया जलवा, डीएम बोले शाबास

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like