 
                        
        एक इंजेक्शन लगा और महिला के चली गई जान
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में एक इंजेक्शन लगने के बाद एक महिला के प्राण पखेरू उड़ गए। महिला के मौत के बाद उसके गांव वाले पहुंचे और जमकर हंगामा हुआ । बाद में पुलिस  को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह मामला शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी बाजार से जुड़ा हुआ है।

इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि लखीसराय जिला के रामगढ़ थाना अंतर्गत कछियाना गांव निवासी 32 वर्ष की प्रमिला देवी बाजार में खरीदारी करने के लिए सिरारी आई हुई थी। तभी उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसके पेट में दर्द होने की शिकायत हुई। स्थानीय लोगों के द्वारा एक झोलाछाप डॉक्टर के पास उसे भेजा गया जहां एक इंजेक्शन महिला को लगाया गया जिसके बाद महिला की तत्काल मौत हो गई। महिला के पति का निधन पहले ही हो चुका था । अब महिला की मौत के बाद उसके तीन बच्चे अनाथ हो चुके हैं। थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            