• Thursday, 21 November 2024
Good News: कन्या उत्थान योजना में शेखपुरा जिला बिहार में टॉपर

Good News: कन्या उत्थान योजना में शेखपुरा जिला बिहार में टॉपर

DSKSITI - Small

Good News: कन्या उत्थान योजना में शेखपुरा जिला बिहार में टॉपर

 

शेखपुरा 

 

बिहार में लगातार विभिन्न राज्य स्तरीय और देश स्तरीय सूचकांकों में शेखपुरा जिला का स्थान सर्वोत्तम हो रहा है । ऐसे में एक बार फिर शेखपुरा जिले के लिए गुड न्यूज़ आया है । शेखपुरा जिला बिहार भरके कन्या उत्थान सूचकांक में राज्य भर में प्रथम स्थान पर आ गया है।

 

 शेखपुरा जिला कन्या उत्थान योजना के सूचकांक में 111.13% सफलता अर्जित कर पहले नंबर पर आने में सफलता हासिल की है। बाल विकास परियोजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी किरण शर्मा की मानें तो इस वित्तीय वर्ष में शेखपुरा जिला मार्च से पहले ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया है और अभी मार्च आना बाकी है ।

जनवरी में ही नंबर वन हो गया है। बताया कि शेखपुरा जिला को कन्या उत्थान योजना के लिए 148 लक्ष्य दिया गया था । शेखपुरा जिला आगे बढ़कर काम किया और इसमें 2387 पंजीयन पूरा कर 111.13% सफलता हासिल की और राज्य भर में नंबर एक रैंकिंग पर आ गया।

 

DSKSITI - Large

बिहार सरकार की देखरेख में कन्या उत्थान योजना का संचालन हो रहा है। कन्या उत्थान योजना के तहत कन्या के जन्म लेने के बाद उसको 3000 की सहायता दी जाती है। बेटी के जन्म लेने के 1 महीने के अंदर अंदर उसका रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर करना होता है तब उसके नाम 2000 की सहायता दी जाती है । उसके अगले 1 महीने के भीतर टीका लेने पर 1000 की अतिरिक्त सहायता दी जाती है।

शेखपुरा जिले में सदर प्रखंड से शेखपुरा 604, बरबीघा प्रखंड 602, अरियरी प्रखंड 442 , चेवाड़ा प्रखंड 304, घाटकुसुंभा प्रखंड 197 तथा शेखोपुरसराय ने 238 रजिस्ट्रेशन किया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school
Good News: कन्या उत्थान योजना में शेखपुरा जिला बिहार में टॉपर

Share News with your Friends

Comment / Reply From