 
                        
        BIG NEWS: चुनावी रंजिश में गोलीबारी, युवक जख्मी रेफर
 
            
                चुनावी रंजिश में गोलीबारी, युवक जख्मी रेफर
अरियारी,  शेखपुरा
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के एफनी के मय-अमरपुर में चुनावी रंजिश में गोलीबारी में एक युवक के जख्मी होने की सूचना है। युवक को हाथ में गोली लगी है। युवक को सदर अस्पताल में लाया गया। जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गोलीबारी की यह घटना चुनावी रंजिश में होने की बात कही जा रही है।

24 वर्षीय युवक की पहचान कपिल यादव के रूप में की गई है। मिली सूचना में बताया गया कि चुनावी रंजिश में गोलीबारी में कपिल यादव को हाथ में गोली लगी। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद उसे पावापुरी मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
                    शनिवार की सुबह जिला के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एफनी पंचायत के मयअमरपुर गांव में संपन्न पंचायत चुनाव को लेकर आपसी रंजिश में एक पक्ष के लोंगो ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। एक पक्ष के लोगों ने गांव के 24 वर्षीय युवक कपिल यादव को गोली मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां से युवक को पावापुरी रेफर कर दिया गया। घटना सुबह 7:00 बजे की बताई गई है। युवक के दाहिने हाथ में गोली लगी है। इस बाबत थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ए एस आई मोहन सिंह और धनंजय सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है।उन्होंने बताया कि गांव में दो चक्र गोलियां चलाए जाने की सूचना मिली है।पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            