 
                        
        सड़क पार कर रही बच्ची एवं बाइक सवार हादसे का शिकार
 
            
                चेवाड़ा 
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में सड़क पार कर रही बच्ची के अचानक सरकार आ जाने से बच्ची और बाइक सवार दोनों हादसे का शिकार हो गए और जख्मी हो गए। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि चिंतामनचक गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाइक क्रॉस कर रहा था तभी सड़क पार कर रही एक बच्ची बाइक की चपेट में आ गयी।

बाइक सवार के द्वारा बाइक रोकने का प्रयास किया गया परंतु दोनों हादसे का शिकार हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बच्ची को गंभीर अवस्था में देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। घायल बच्ची की पहचान पुकार पासवान की पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गई है। वह लुटोत गांव निवासी बताई जा रही है। बताया जाता है कि वह लखीसराय जा रही थी तभी बाइक से उतर कर पानी पीने के लिए गई और सड़क पार करने के दौरान यह हादसा हो गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            