• Friday, 22 November 2024
जैविक खेती एवं पारंपरिक विधि और देसी गौपालन  से नया इतिहास रच रहे हैं पूर्व MP RK SINGH

जैविक खेती एवं पारंपरिक विधि और देसी गौपालन  से नया इतिहास रच रहे हैं पूर्व MP RK SINGH

DSKSITI - Small

जैविक खेती एवं पारंपरिक विधि और देसी गौपालन  से नया इतिहास रच रहे हैं पूर्व MP RK SINGH

भोजपुर से शांति भूषण:

एक तरफ जहां पूरी दुनिया रासायनिक उर्वरक एवं कीटनाशक का उपयोग कर बीमारी को आमंत्रण दे रहा है वही भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद आर के सिन्हा जैविक खेती एवं देसी गाय पालन करके मिसाल कायम करने में लगे हैं ।भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड के बयारा गांव में स्थित फार्म हाउस पर सैकड़ों एकड़ में जैविक खेती एवं पारंपरिक तकनीक से उत्पादन करके क्षेत्र के लोगों के लिए मिसाल बने हुए हैं।

फार्म हाउस पर देसी गाय पालन में उन्नत किस्मों का गाय जिसमें साहिवाल और गिर नस्ल की गाय प्रमुख रूप से मौजूद है ।मौके पर उपस्थित फार्म हाउस के चीफ मार्केटिंग एडवाइजर सुशील कुमार वर्मा ने बताया की हमारे यहां विरासत को बचाने की एक मुहिम चल रही है जिसमें हमारे पूर्व सांसद एवं यहां के चेयरमैन आर के सिन्हा काफी सजग है ।उन्होंने बताया कि यहां के उत्पादों की डिमांड पटना सहित देश के अन्य शहरों में काफी बृहद रूप से है । हम लोग का एक ही प्रयास है कि लोगों को शुद्ध कृषि उत्पाद मुहैया कराया जा सके । हालांकि मशीन की अपेक्षा उत्पादन में लागत अधिक आती है लेकिन चेयरमैन एवं सांसद आर के सिन्हा का कहना है उत्पाद को कम से कम मुनाफा पर बेचा जाए ताकि लोगों की पहुंच और रुचि इस तरह के उत्पाद में जगे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From