
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन: 7596 नए मतदाताओं की वृद्धि

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन: 7596 नए मतदाताओं की वृद्धि
शेखपुरा
नई दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 07 जनवरी 2025 को, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में कुल 5,07,217 निर्वाचक हैं, जबकि प्रारूप निर्वाचक सूची में यह संख्या 4,99,621 थी। इस प्रकार, मतदाता सूची में 7,596 की शुद्ध वृद्धि दर्ज की गई है। कुल 9,876 नए निर्वाचकों का पंजीकरण किया गया, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 2,101 नए मतदाता शामिल हैं।
वहीं, 2,280 निर्वाचकों को मृत, स्थानांतरित, या दोहरी प्रविष्टि के कारण सूची से विलोपित किया गया है। इस प्रक्रिया के परिणामस्वरूप, जिले का निर्वाचक लिंगानुपात 910 से बढ़कर 912 हो गया है।

ज्ञातव्य हो कि इस मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर किया गया था। हालांकि, राज्य में सामान्य अवकाश के कारण, सूची के अंतिम प्रकाशन की निर्धारित तिथि 06 जनवरी 2025 को संशोधित कर 07 जनवरी 2025 किया गया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!