 
                        
        जमकर बजे डीजे, जब पुलिस ने पकड़ा तो चालक ने ऐसे छकाया
 
            
                शेखपुरा/ बरबीघा
शेखपुरा जिले के विभिन्न प्रखंडों और थाना क्षेत्रों में विसर्जन जुलूस के दौरान जमकर डीजे बजाए गए। अश्लील गीत पर किशोर और युवा जमकर हुड़दंग करते देखे गये। पुलिस ने कहीं भी कोई कार्रवाई नहीं की। जिले भर में यह हंगामा लगातार होता रहा। 17 फरवरी के सुबह 7:00 बजे तक विसर्जन का आदेश था बावजूद आदेश की धज्जियां उड़ाते लोग देखे गए।
देर शाम डीजे को पकड़ा फिर छोड़ा

                    बरबीघा में शुक्रवार की शाम थाना के पास ही डीजे पर अश्लील गीत बजाते हुए डीजे को मिशन ओपी थाना अध्यक्ष के द्वारा पकड़ा गया । डीजे वाहन के चालक का दुस्साहस है ऐसा कि उसने वाहन के खिड़की को बंद कर लिया और फिर मोबाइल पर अपने मालिक से बात किये जाने की बात कही। लाख कोशिश के बाद भी डीजे के चालक ने वाहन का खिड़की नहीं खोला। पुलिस के हड़काने करने के बाद भी उसने ऐसा नहीं किया और कहा कि मालिक से बात कर रहे हैं। थोड़ी देर के बाद मिशन ओपी थाना अध्यक्ष के मोबाइल पर मालिक का कॉल आया और पैरवी के बाद दीजिए को छोड़ दिया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            