• Saturday, 28 December 2024
नई कृषि व्यापार नीति के खिलाफ शेखपुरा में किसानों का प्रतिरोध मार्च

नई कृषि व्यापार नीति के खिलाफ शेखपुरा में किसानों का प्रतिरोध मार्च

DSKSITI - Small

नई कृषि व्यापार नीति के खिलाफ शेखपुरा में किसानों का प्रतिरोध मार्च

 

शेखपुरा, 20 दिसंबर 2024

 

नई कृषि व्यापार नीति 2024 के खिलाफ शेखपुरा में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पटेल चौक से जिला समाहरणालय तक प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस दौरान किसान महासभा के जिला सचिव कमलेश मानव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए नई नीति को "चोर दरवाजे से तीन कृषि कानूनों की वापसी" करार दिया। उन्होंने इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

 

कृषि मंडियों पर मंडराता खतरा

 

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नई नीति से कृषि मंडियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। किसान महासभा का कहना है कि यह नीति कॉरपोरेट कंपनियों को कृषि बाजार और भंडारण पर नियंत्रण का रास्ता साफ करती है। इस नीति के तहत निजी थोक बाजारों की स्थापना, कॉरपोरेट प्रोसेसरों द्वारा खेतों से सीधी खरीद, और एफसीआई के गोदामों की जगह निजी साइलो को बढ़ावा देने जैसे प्रावधान शामिल हैं।

 

किसान महासभा ने चेतावनी दी कि एपीएमसी को दरकिनार करने से मूल्य अस्थिरता के समय किसानों के लिए सुरक्षा कवच खत्म हो जाएगा। छोटे और मझोले किसान, जो पहले से ही संकट में हैं, पूरी तरह तबाह हो सकते हैं। इसके अलावा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है, जिससे गरीब वर्गों के सामने खाद्य संकट खड़ा हो सकता है।

 

एमएसपी की गारंटी और अन्य मांगों पर सरकार चुप

 

किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की प्रमुख मांगों जैसे एमएसपी की कानूनी गारंटी, ऋण माफी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत करने और किसानों को सामाजिक सुरक्षा के तहत 10 हजार रुपये पेंशन जैसी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है।

 

DSKSITI - Large

पंजाब के किसान नेता की बिगड़ती स्थिति पर चिंता

 

किसान महासभा ने पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 25 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जसवीर सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताई और केंद्र सरकार से तुरंत उनकी मांगों पर वार्ता शुरू करने की अपील की।

 

राज्य सरकारों से कार्रवाई की अपील

 

किसान महासभा ने विपक्षी दलों की राज्य सरकारों से नई कृषि नीति को अस्वीकार करने और इसे लागू न करने की अपील की। साथ ही देशभर के किसान संगठनों से भी इस नीति की वापसी के लिए संगठित होकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।

 

इस कार्यक्रम में भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, माकपा जिला सचिव बीरबल शर्मा, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष रामकृपाल सिंह सहित कई प्रमुख किसान नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like