 
                        
        नर्सों के द्वारा चढ़ा दिया गया था एक्सपायरी सलाइन तब फंस गई नौकरी
 
            
                नर्सों के द्वारा चढ़ा दिया गया था एक्सपायरी सलाइन तब फंस गई नौकरी
शेखपुरा
जिले में स्वास्थ्य महकमा में चिकित्सकों, नर्सों इत्यादि की लापरवाही को लेकर लगातार बवाल होता रहा है। ऐसे ही एक मामले में जिले के सदर अस्पताल में नर्सों के द्वारा एस्पायरी स्लाइन मरीज को चढ़ा दिए जाने का मामला अब अधिकारियों के संज्ञान के बाद नौकरी के खतरे पर बन आया है। इस मामले में राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा मुंगेर के स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी आरडीडी को इस पर प्रतिवेदन की मांग की गई है। बता दें कि यह पूरा मामला सदर अस्पताल के धर्मशिला कुमारी एवं प्रमिला कुमारी नामक 2 नर्सों से जुड़ा हुआ है। दोनों नर्स के द्वारा कुछ माह पहले स्लाइन चढ़ाने में एक्सपायरी स्लाइन चढ़ा दिया गया था।

                    इस मामले में तत्कालीन सिविल सर्जन डॉक्टर वीर कुंवर सिंह ने संज्ञान लिया और जांच कराई। मामला सही पाए जाने पर प्रपत्र क गठित करके विभाग को भेज दिया। इस पर विभाग ने भी संज्ञान ले लिया है और मुंगेर प्रमंडल के आरडीडी को पुनः इस पर प्रतिवेदन की मांग की गई है। इस मामले में अब दोनों नर्सों की नौकरी खतरे में पड़ गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            