• Thursday, 25 April 2024
फर्जी जाति प्रमाण पत्र देने के मामले में मुख्य पार्षद को चुनाव आयोग की नोटिस

फर्जी जाति प्रमाण पत्र देने के मामले में मुख्य पार्षद को चुनाव आयोग की नोटिस

DSKSITI - Small

फर्जी जाति प्रमाण पत्र देने के मामले में मुख्य पार्षद को चुनाव आयोग की नोटिस

 

शेखपुरा 

 

शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र में नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद रश्मि कुमारी को राज्य चुनाव आयोग के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में दिया गया है। इस मामले में 31 जनवरी को पटना स्थित कार्यालय में स्वयं अथवा अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इस नोटिस के बाद राजनीतिक सरगर्मी भी जिले में बढ़ गई है। नोटिस में स्पष्ट कहा गया है कि उपस्थित नहीं होने पर दिए गए कागजात के आधार पर ही फैसला दे दिया जाएगा।

शेखपुरा जिला अधिकारी के द्वारा निर्वाचन आयोग को भेजा गया पत्र

18 जनवरी को जारी किए गए चुनाव आयोग के इस नोटिस में कहा गया है कि मुख्य पार्षद के प्रत्याशी रही शुक्ला देवी ने चुनाव आयोग में एक याचिका दायर की है जिसमें कहा गया है कि रश्मि कुमारी का अनुसूचित जाति का दिया गया प्रमाण पत्र फर्जी है।

 

 

बता दें कि शेखपुरा नगर परिषद में मुख्य पार्षद की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित कर दी गई थी। इसमें नगर परिषद में हाल ही में शामिल पूरनकामा गांव निवासी विजय महतो की पत्नी रश्मि कुमारी भी प्रत्याशी बनी।

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किया गया नोटिस

DSKSITI - Large

 रश्मि कुमारी के द्वारा अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र दिया गया। यह प्रमाण पत्र पटना जिले के दनियामा के सलारपुर निवासी महेंद्र मांझी की पुत्री के रूप में दी गई थी। इस मामले में प्रत्याशी रही शुक्ला देवी एवं राजद के विधायक विजय सम्राट के द्वारा पटना के जिलाधिकारी से आवेदन देकर बताया गया था कि प्रमाण पत्र जाति का दिया गया है वह फर्जी है।

 

 

 पटना जिला अधिकारी ने इसकी जांच कराई तो मामला फर्जी कागजात पर प्रमाण पत्र बनाने का निकला। जिसके बाद उसे रद्द कर दिया गया । 

 

 

इसकी सूचना शेखपुरा जिला अधिकारी को मिली तो जिलाधिकारी ने भी चुनाव आयोग को पत्र भेजकर शपथ ग्रहण से पहले मार्गदर्शन मांगा।  जिसमें लिखा गया था कि फर्जी प्रमाणपत्र होने की जानकारी पटना जिला अधिकारी के द्वारा दिया गया है। हालांकि कोई दिशा-निर्देश नहीं मिलने के बाद शपथ ग्रहण भी संभव हो गया और रश्मि कुमारी मुख्य पार्षद के रूप में कार्य भी कर रही है । शुरू से ही इस पूरे मामले में कानूनी पचड़े की बात उठ रही थी। उधर, निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किए गए नोटिस के बाद राजनीतिक सरगर्मी फिर से बढ़ गई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like