 
                        
        एक नजर : तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार: कार से शराब बरामद: घायल छात्रा की मौत
 
            
                - तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार:
- कार से शराब बरामद:
- घायल छात्रा की मौत
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड करकी गांव से उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर तीन शराब कारोबारी को देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब कारोबारी में राहुल पासवान, धीरज, रंजीत मांझी शामिल है।
2:- स्विफ्ट कार से 24 बोतल शराब बरामद
शेखोपुरसराय पुलिस ने स्विफ्ट कार से 24 बोतल शराब बरामद किया। पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग की भनक लगते ही कार मालिक कार छोड़कर भाग खड़े हुए जिसे पुलिस ने बरामद किया और वाहन चेकिंग में 24 बोतल उसमें विदेशी शराब बरामद हुई।

                                                        
                                
                                     3:- बाइक हादसे में घायल छात्रा की मौत
                                
                                
                                                3:- बाइक हादसे में घायल छात्रा की मौत
चेवाड़ा के लूटोत गांव निवासी घायल छात्रा नेहा कुमारी की मौत हो गई । 2 दिन पूर्व बाइक हादसे में जख्मी हो गई थी। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जहां से उसे रेफर कर दिया गया था। वही इलाज के दौरान उसकी मौत हो।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            