 
                        
        विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
 
            
                अरियरी ।
प्रखंड संसाधन केंद्र अंतर्गत विधालय शिक्षा समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रखण्ड के मध्य हुसैनाबाद में विधालय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्धाटन सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ सतीश प्रसाद सिंह ने दीप जलाकर की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के सम्भाग प्रभारी पंकज कुमार कई अधिकारी के साथ क्षेत्र के विधालयो के प्रधानाध्यापक और विधालय शिक्षा समिति के सचिव, अध्यक्ष और सदस्य आदि मौजूद थे।

इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकरी में बताया गया है कि शिक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण को लेकर जिला भर के मास्टर ट्रेनर को तैयार किया गया है। इस प्रकार के प्रशिक्षण का कार्य जिले के सभी विधालय के शिक्षा समिति को दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण तीन दिनों तक चलेगा। प्रतिदिन सवेरे दस बजे से अपराहन 04 बजे तक मास्टर ट्रेनर शिक्षा समिति के सदस्यों को विभिन्न प्रकार के सैधांतिक और व्यावहारिक पहलुओ की जानकरी दी जाएगी। विधालय के पठन –पाठन के साथ साथ मध्यान भोजन, भवन निर्माण सहित स्कूल में नामांकित बच्चो के समेकित विकास को लेकर शिक्षा समिति को सरकार दवा बहुत से अधिकार दिए गए हैं।

शिक्षा समिति का गठन भी पूरी तरह लोकतांत्रिक पद्धति से किया जाता है। समिति के सदस्यों को इसके गठन और कार्य क्षेत्र के बारे में भी विस्तार से बताया गया। विधालय के संचालन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर इस प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं. प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में विधालय शिक्षा समिति के महिला अध्यक्ष, सचिव, सदस्य आदि ने भी भाग लिया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            