 
                        
        शराब को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को संदिग्ध वाहन रौंदा
 
            
                शराब को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को संदिग्ध वाहन रौंदा
शेखपुरा/ बरबीघा
जिले के बरबीघा नगर के श्री कृष्ण चौक पर शुक्रवार की सुबह शराब को लेकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। संदिग्ध रूप से एक वाहन को जब पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन ने पुलिसकर्मियों को ठोकर मार दी। इस घटना में लखीसराय के बालगुदर निवासी संजय सिंह नामक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि उनके दो अन्य साथी भी इसमें जख्मी हुए हैं। घायल संजय सिंह को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद निजी चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है।

                    इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि शुक्रवार की सुबह शराब को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को जब रोकने का प्रयास किया गया तो कार वाले ने स्पीड बढ़ा दी और पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। इस घटना में संजय सिंह गंभीर रूप से जख्मी हुए। उनका इलाज किया जा रहा है। वाहन को पकड़ने में पुलिस वाले असफल रहे। क्योंकि घायल पुलिसकर्मी को बचाने और अस्पताल पहुंचाने में सभी जुट गए।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            