• Sunday, 31 August 2025
मतवाला हाथी वन विभाग की टीम के ट्रैकिंग से बाहर, रहिए सावधान

मतवाला हाथी वन विभाग की टीम के ट्रैकिंग से बाहर, रहिए सावधान

stmarysbarbigha.edu.in/

मतवाला हाथी वन विभाग की टीम के ट्रैकिंग से बाहर, रहिए सावधान 

हाथी की जानकारी वन विभाग को इस नंबर पर दें

8539082086

नवादा/ शेखपुरा

 

 झारखंड के कोडरमा क्षेत्र से एक मतवाला हाथी भटक कर नवादा जिला होते हुए शेखपुरा जिला के सीमा क्षेत्र में भटक गया है । गुरुवार को नवादा और शेखपुरा के वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के द्वारा दिनभर मतवाले हाथी की ट्रैकिंग किया परंतु गुरुवार की रात्रि में मत वाला हाथी भटक गया है । ऐसे में लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है। वन विभाग की टीम के द्वारा झारखंड के टीम को बुला कर इसे वापस भेजने की तैयारी की गई थी परंतु रात्रि में मत वाला हाथी गुम हो गया है।

 

 

 वन विभाग की टीम से मिली जानकारी में बताया गया कि नवादा जिला के काशीचक क्षेत्र के नयाडीह गांव में अंतिम लोकेशन मतवाले हाथी का देखा गया। उनके खेत को शाम में मतवाला हाथी के द्वारा काफी क्षति पहुंचाया गया। वन विभाग की टीम उसकी मॉनिटरिंग में लगी रही। जैसे जैसे रात बितती गई वैसे वैसे हाथी मॉनिटरिंग से बाहर हो गया। सुबह में उसका कुछ भी आता पता नहीं है।

 

DSKSITI - Large

 यह भी बताया जा रहा है कि हाथी को काबू में करने के लिए बंगाल और झारखंड की टीम पहुंच गई है। परंतु हाथी किस ओर गया है और अभी कहां है यह पता नहीं चल पाने से परेशानी हो रही है। बता दें कि मतवाला हाथी के द्वारा नवादा जिला के वारसलीगंज के बल्लोपुर गांव में खेत में काम कर रहे शांति देवी नामक महिला को अपने सुढ में लपेट कर पटक-पटक कर जान ले ली गई थी।

Update At 10:40 AM

हाथी शेखपुरा जिला  के कई गांव होते हुए बरबीघा होकर पटना के बाढ़ क्षेत्र में चला गया है। शेखपुरा के देवाले में पैर के निशान मिले है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like