 
                        
        शराब के नशे में ऑटो चालक ने पति पत्नी को कुचला, पति की मौत
 
            
                शराब के नशे में ऑटो चालक ने पति पत्नी को कुचला, पति की मौत
चेवाड़ा
चेवाड़ा के छठीआरा और केबाली गांव के बीच शराब के नशे में एक ऑटो चालक ने पति-पत्नी को कुचल दिया। मौके पर ही पति की मौत हो गई । पत्नी गंभीर रूप से जख्मी है। मृतक पति की पहचान छठीआरा गांव निवासी अशोक साव के रूप में की गई।
घायल पत्नी विभा देवी बताई जा रही है । इस संबंध में परिवार वालों ने बताया कि चेवाड़ा बाजार से पति-पत्नी ऑटो पर सवार होकर गांव जा रहे थे । तभी छठीआरा और केबाली गांव के बीच शराब के नशे में युवकों ने संतुलन खो दिया। जिसमें पति ऑटो से नीचे गिर गया और उसी पर ऑटो चढ़ाकर ऑटो भागने लगा जिसमें पति की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घायल पत्नी का इलाज किया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            