• Friday, 22 November 2024
पूर्व जिप सदस्य के प्रयास से दो गांव में पेयजल संकट दूर

पूर्व जिप सदस्य के प्रयास से दो गांव में पेयजल संकट दूर

DSKSITI - Small

पूर्व जिप सदस्य के प्रयास से दो गांव में पेयजल संकट दूर

शेखपुरा।

सदर प्रखंड अंतर्गत रुदासी और ओठमा गांव में पूर्व जिप सदस्य के प्रयास से पेय जलापूर्ति सुचारू किए जाने का दावा पूर्व जिप सदस्य ने की है।शेखपुरा पूर्वी क्षेत्र से पूर्व जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी के प्रयास से गगरी पंचायत के रूदासी और महसार पंचायत के ओठमा गांव के विभिन्न वार्डों में व्याप्त पेयजल संकट को दूर किया जा चुका है। इस बाबत पूर्व जिप सदस्य पूनम कुमारी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन गांव के ग्रामीणों ने उनसे पेयजल की समस्या दूर करने की मांग की थी।

उन्होंने बताया कि इन दोनों गांव ने व्याप्त पेयजल संकट के मुद्दे को विधान परिषद में विधान पार्षद दिलीप कुमार जायसवाल द्वारा प्रमुखता से उठाया गया। उनकी मांगों पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों गांव में व्याप्त पेयजल संकट को दूर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि रुदासी गांव में नया बिजली मोटर अधिप्राप्ति कर पेयजल सप्लाई चालू कर दिया गया। जबकि ओठमा में लिंकेज को जगह जगह मरम्मती करवा कर पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दिया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From