• Thursday, 25 April 2024
एसी एसटी और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के बीच करोड़ों रूपये का वितरण

एसी एसटी और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के बीच करोड़ों रूपये का वितरण

DSKSITI - Small

शेखपुरा

डीएम योगेन्द्र सिंह के द्वारा आज अपने प्रकोष्ठ में विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक की।

बैठक में प्रमोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति 887 छात्र/छात्राओं को स्वीकृति प्रदान की गयी। इसके लिए NEFT/RTGS के माध्यम से 37 लाख 69 हजार रूपये छात्र-छात्राओं के बैंक खाता में स्थानांतरित कर दिया गया है। अनुसूचित जाति /जन जाति अत्याचार अनुदान के लिए 76 पीडित/पीडिता को उनके बैंक खाते में 40 लाख 70 हजार रूपये छम्थ्ज्ध्त्ज्ळै के माध्यम से रूपये का अंतरण किया जा चुका है।


अनुसूचित जाति की बालिकाओं के लिए एक आवासीय विद्यालय संचालित है जिसमें अभी 200 अध्ययनरत है जिसके लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 39 लाख रूपये व्यय किये गये है। अनुसूचित जाति अम्बेदकर छात्रावास बरबीघा में 25 बेड सुलभ है। छात्रावास में आवश्यक साम्रगी आपूर्ति के लिए 99 हजार रूपये व्यय किये गये है।

अनुसूचित जाति अम्बेदकर छात्रावास हथियावाँ 55 लाख 44 हजार


अनुसूचित जाति अम्बेदकर छात्रावास हथियावाँ जो सी०एन०बी० कॉलेज परिसर में स्थित है। इस छात्रावास के मरम्मति एवं जिर्णोद्धार के लिए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल शेखपुरा से 55 लाख 44 हजार रूपये का प्राक्कलन प्राप्त हुआ है।

प्राक्कलन की राशि के लिए विभाग को पत्र प्रेषित की गई है। जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि विकास मित्र के कुल पदों की संख्या 83 है। तीन विकास मित्र के विरूद्ध आरोप पत्र प्राप्त हुये है जो लगातार कार्यालय से अनुपस्थित रहते है और कार्य नहीं करते है। जिलाधिकारी ने कहा कि अयोग्य, आलसी और भगोड़े विकास मित्र को अविलम्ब हटाए।

प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति 110 लाख

पिछड़ी जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति के लिए विभिन्न संस्थानों पढ़ने वाले 3 हजार 118 छात्र-छात्राओं के लिए करीब 110 लाख रूपये NEFT/RTGS के माध्यम बैंक खाता में राशि स्थानांतरण कराया गया है।

पिछड़ी जाति छात्रों के लिए 100 बेड वाला छात्रावास रामाधीन कॉलेज शेखपुरा के परिसर में संचालित है जिसमें 39 छात्र नामांकित एवं आवासित है। सभी छात्रों को विभाग द्वारा बुनियादी सुविधा सुलभ कराई गयी है। छात्रावास के मरम्मत के लिए 18 लाख 95 हजार रूपये भवन प्रमंडल को उपलब्ध कराया गया है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like