
शेखपुरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे डीएम तो क्यों रह गए भौंचक..?

शेखपुरा के सरकारी अस्पताल पहुंचे डीएम तो क्यों रह गए भौंचक..?
शेखपुरा
शेखपुरा के जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा सोमवार को सदर अस्पताल, जीएनएम कॉलेज और प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया गया, जिससे अस्पताल की कुव्यवस्था उजागर हो गई। डीएम के निरीक्षण में कई डॉक्टर और कर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
गायब मिले डॉक्टर और कर्मी
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ भारती ने बताया कि सदर अस्पताल निरीक्षण के दौरान डॉ. रविरंजन, डॉ. निखत परवीन, डॉ. सुनीला कुमारी और डॉ. प्रियंका कुमारी अस्पताल से अनुपस्थित मिले। इसके अलावा, परिचारिका पुनम कुमारी और सुमित कुमार भी नदारद थे।
बदहाल सफाई व्यवस्था, डीएम ने जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में गंदगी और खराब बेड व्यवस्था को देखकर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने सिविल सर्जन को तत्काल सफाई व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया और भविष्य में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी लापरवाह
डीएम के निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र शेखपुरा भी लचर हालत में मिला। यहां डॉ. शंभू शरण पांडे, डॉ. सुनील चंद्र राय और मो. मुसरत अली समेत कई स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी से नदारद थे। कुछ कर्मी देर से पहुंचे, जिसके कारण डीएम ने पीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा और संवेदक पर कार्रवाई का आदेश दिया।

जीएनएम कॉलेज में भी मिली खामियां
निरीक्षण के दौरान जीएनएम कॉलेज में भी कई कमियां पाई गईं। डीएम ने सदर अस्पताल में रोस्टर बनाकर ड्यूटी लगाने और मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए समय-समय पर निरीक्षण जारी रहेगा।
सख्त चेतावनी: समय पर ड्यूटी करें, वरना होगी कार्रवाई
डीएम ने स्पष्ट कहा कि चिकित्सक और कर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाएं, अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर सुविधाएं देने पर जोर दिया और कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
शेखपुरा जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त अव्यवस्था पर डीएम की यह सख्ती क्या सुधार ला पाएगी? यह तो आने वाला समय ही बताएगा!




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!