• Thursday, 25 April 2024
आधी रात को शहर के सड़कों पर निकले DM – SP तो भीषण गर्मी में गांव घूमे DM

आधी रात को शहर के सड़कों पर निकले DM – SP तो भीषण गर्मी में गांव घूमे DM

DSKSITI - Small

आधी रात को शहर के सड़कों पर निकले DM – SP तो भीषण गर्मी में गांव घूमे DM

शेखपुरा

शेखपुरा जिला अधिकारी सावन कुमार भीषण गर्मी में भी गांव पहुंचकर लोगों से जन समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्रित करते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को वे शेखपुरा जिले के सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत माफो पहुंचे। माफो ग्राम पंचायत के माफो गांव में उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों से ली गई । इस बीच भीषण गर्मी और तेज धूप में भी जिलाधिकारी गांव के गलियों में घूम घूम कर आम लोगों से बातचीत की।

नल जल योजना, नली गली योजना, पेंशन योजना इत्यादि के बारे में जानकारी लिया। वहीं ग्रामीणों के द्वारा जब नल जल योजना सुचारू रूप से गांव में नहीं संचालित होने की जानकारी जिलाधिकारी को मिली तो ऑन द स्पॉट जिलाधिकारी ने कार्रवाई करते प्रखंड के नल जल योजना देखने वाले तकनीकी सहायक चंदन कुमार के वेतन बंद कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी । उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि कहीं भी नल जल में शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आधी रात को शहर में निकले डीएम और एसपी

शेखपुरा के डीएम सावन कुमार और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा आधी रात को शेखपुरा शहर के सड़कों पर गश्ती करने निकल पड़े। रात में शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीएम-एसपी निकले तो कई जगह पुलिस की गश्ती पदाधिकारी कई आवश्यक निर्देश दिए। शेखपुरा के शहरी क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर गुजरते हुए वे कुसुम्भा तक भी गए। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि गश्ती के दौरान कई आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि रात्रि में अधिकारियों के निकलने पर स्थिति का आकलन ठीक से होता है और अन्य पदाधिकारी भी हरकत में रहते हैं।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like