 
                        
        DM SIR: मुखिया पुत्र ने अंगूठा लगा PM आवास का पैसा निकाल लिया
 
            
                DM SIR: मुखिया पुत्र ने अंगूठा लगा PM आवास का पैसा निकाल लिया
शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के औधे पंचायत के मुखिया नविता देवी लगातार विवादों में रही है । मुखिया पर पहले भी प्रधानमंत्री आवास योजना के सहायक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। विवादों के बीच एक बार फिर एक अलग विवाद का मामला सामने आया है।

इसमें भी प्रधानमंत्री योजना में कमीशनखोरी को उजागर होता देखा जा रहा है। दरअसल एक गरीब महिला से मुखिया के पुत्र पर अंगूठा लगाकर पैसे निकाल लेने का मामला आया है। जिलाधिकारी से इस बात की शिकायत की गई है। जिलाधिकारी को शिकायत मिलने पर उन्होंने इस पर संज्ञान भी लिया है।
 
                                
                                
                                                दरअसल ये पूरा मामला औधे पंचायत के बिहटा गांव से जुड़ा हुआ है। हिसाबी चौधरी की पत्नी शकुंतला देवी के द्वारा जिलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा गया है कि सुबह-सुबह मुखिया के पुत्र रोहित कुमार उर्फ सुमन कुमार अपने साथियों के साथ घर पर आया और बोला कि यहां अंगूठा लगा दीजिए तब पता चलेगा कि आपके प्रधानमंत्री आवास योजना का दूसरी किस्त आया है कि नहीं। उनके द्वारा अंगूठा लगा दिया गया । जब कैनारा बैंक की शाखा में जाकर पता किए तो पता चला कि ₹10000 निकाल लिए गए हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            