• Friday, 22 November 2024
डीएम इनायत खान ने अनाथ महादलित के बच्चों की सुध ली

डीएम इनायत खान ने अनाथ महादलित के बच्चों की सुध ली

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा के डीएम इनायत खान ने वज्रपात में माता पिता की मौत के बाद अनाथ हुए 3 बच्चों के देखभाल की सुध ली और सहारा बनी। यह बच्चे करंडे गांव निवासी 30 सितंबर 2020 को वज्रपात में निधन हुए शिव कुमार मांझी के थे। शिव कुमार मांझी उनकी पत्नी और एक बेटा का निधन वज्रपात में हो गया था।

DSKSITI - Large

जिसके बाद दो बेटी और एक बेटा अनाथ हो गए थे। दादी की देखरेख में सभी रह रहे थे। वही अधिकारियों को भेजकर बच्चों को जिलाधिकारी ने मंगाया और अपने कार्यालय कक्ष में उसे गर्म कपड़े, टॉफी दिए टेबल पर बिठाकर उससे हालचाल जाना। इस मौके पर जानकारी देते हुए डीपीआरओ ने बताया कि अधिकारियों ने जिलाधिकारी को जानकारी दी कि बच्चों के खाते में ₹1200000 जमा करा दिए गए हैं। बच्चे जब 18 वर्ष के हो जाएंगे तो उनको यह राशि मिलेगा। साथ ही ₹1000 परवरिश के लिए बच्चों को प्रति माह दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी में नामांकन भी हुआ है और वहां खानपान का भी ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी के पहल की लोग सराहना कर रहे हैं।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From